ओबरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : शातिर गांजा तस्कर पकड़ाया, गांजा तस्करी के 6 मामले पहले से दर्ज

सोनभद्र : जिले के ओबरा थाने की पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने गोविन्द कुमार नाम के एक शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 1 किलो 110 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है.

Advertisement

 

कैसे की गई छापेमारी 

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशानुसार, जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत, ओबरा थाने की पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय और क्षेत्राधिकारी ओबरा के नेतृत्व में आज सुबह करीब 6:15 बजे रासपहाड़ी मोड़ से बग्घानाला की ओर जाने वाली सड़क पर घेराबंदी की.

पुलिस को सूचना मिली थी कि गोविन्द कुमार नाम का एक व्यक्ति वहां गांजा बेचने के लिए आने वाला है पुलिस ने जैसे ही गोविन्द कुमार को देखा, उसे तुरंत पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 1 किलो 110 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ.पुलिस ने गोविन्द कुमार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

 

शातिर अपराधी का पुराना रिकॉर्ड:

 

गिरफ्तार किया गया गोविन्द कुमार एक शातिर अपराधी है, जिस पर पहले भी गांजा तस्करी और चोरी के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, गोविन्द कुमार के खिलाफ कुल 7 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 6 मामले गांजा तस्करी से जुड़े हैं.

 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:

गोविन्द कुमार को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 धर्मनारायण भार्गव, उ0नि0 रामलोचन, उ0नि0 राजेश दूबे और का0 अखिलेश कुमार शामिल थे.

 

पुलिस की चेतावनी:

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा ने कहा है कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित कोई भी जानकारी पुलिस को दें.

Advertisements