पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अलग-अलग मामलों में 1 दर्जन के करीब लोगों को किया गिरफ्तार

इटावा : इटावा में अलग-अलग थानों की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 1 दर्जन के करीब लोगों को गिरफ्तार करने का काम किया है. पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उन्हें जेल पहुंचाया.

Advertisement

 

 

एक दर्जन के करीब अभियुक्त गिरफ्तार

इटावा जिले में आपराधिक मामलों में अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश पर लगातार आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने का काम किया जा रहा है. वही जनपद के अलग-अलग स्थानों की पुलिस के द्वारा अलग-अलग मामलों में एक दर्जन के करीब लोगों को गिरफ्तार करने का काम किया गया है. जिसमे पुलिस के द्वारा मोहल्ला लुधियांत थाना इकदिल के रहने वाले विकास को एक अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया.

 

वहीं सचिन नाम के एक व्यक्ति को शराब के मामले में गिरफ्तार करने का काम किया गया है. वहीं उसराहार पुलिस के बीएनएसएस की धारा के पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. भर्थना पुलिस के द्वारा पांच अभियुक्तों को बीएनएसएस की धारा के तहत गिरफ्तार किया गया. वहीं पुलिस का कहना है कि आगे भी आपराधिक मामलों में कमी लाने के लिए अपराधियों की गिरफ्तारी की जाती रहेगी.

Advertisements