कोटा में रानपुर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 30 किलो 499 ग्राम गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

कोटा: रानपुर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 30 किलो 499 ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15.25 लाख रुपए बताई जा रही है. जिला पुलिस अधीक्षक कोटा शहर तेजस्विनी गौतम (IPS) ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

रानपुर थाना पुलिस ने बताया है कि जगपुरा पुलिस चौकी के सामने झालावाड़ से कोटा आने वाले मार्ग पर नाकाबंदी की जा रही थी. इस दौरान तीन संदिग्ध व्यक्ति जिनके पास तीन प्लास्टिक के कट्टे और एक पीठू बैग था, पुलिस नाकाबंदी देखकर पीछे मुड़ने लगे. संदेह के आधार पर उन्हें रोका गया और तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान तीनों व्यक्तियों के पास से निम्न मात्रा में गांजा बरामद हुआ. हंसराज के कब्जे 4 किलो 677 ग्राम,लक्ष्मण के कब्जे से 21 किलो 153 ग्राम,गिरधारीलाल के कब्जे से 4 किलो 669 ग्राम कुल जब्त गांजा 30 किलो 499 ग्राम है.

पुलिस ने तीनों आरोपियों  के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/20 के तहत प्रकरण संख्या 154/2025 दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. तस्करों से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त और नेटवर्क के संबंध में पूछताछ जारी है. पुलिस का कहना है कि अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

Advertisements