Left Banner
Right Banner

रीवा नगर निगम की बड़ी कार्रवाई: बिना अनुमति संचालित मैरिज गार्डन पर कसा शिकंजा राजवाड़ा मैरिज गार्डन सील

रीवा : नगर निगम ने शुक्रवार को राजवाड़ा मैरिज गार्डन को बिना अनुमति संचालन के कारण सील कर दिया. निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के निर्देशानुसार, शहर के सभी मैरिज गार्डनों की जांच की जा रही है.

जोनल अधिकारी राजेश सिंह और एच के त्रिपाठी ने जोन क्रमांक 3 में विभिन्न मैरिज गार्डनों का निरीक्षण किया.इनमें कलश, राजवाड़ा, माँ फूलमती, रॉयल कैसल, लगन, हरिओम, सिन्धु भवन, नारायण, सूर्या और रॉयल पैलेस शामिल हैं.

जांच के दौरान पाया गया कि राजवाड़ा मैरिज गार्डन बिना अनुमति के संचालित हो रहा था.नियमों के उल्लंघन पर इसे सील कर दिया गया और 30,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया.अन्य गार्डनों को सुधार के लिए नोटिस जारी किए गए हैं

नगर निगम द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत भी कार्रवाई जारी है.8 मई को जोनल अधिकारी राजेश सिंह के नेतृत्व में नए बस स्टैंड की दुकान नंबर 17 से गौतम ट्रेवल्स का वर्षों पुराना अतिक्रमण हटाया गया.दुकान को खाली कर निगम ने तालाबंद कर अपने कब्जे में लिया.

अतिक्रमण दल ने सिरमौर चौराहा फ्लाईओवर के नीचे ज्ञान स्थली स्कूल के सामने से ठेले हटवाए.यूनियन बैंक के सामने पार्किंग एरिया में लगी चेन और बोर्ड को भी हटाया गया.

इस कार्रवाई में उपायुक्त एमएस सिद्दीकी, अतिक्रमण सहायक सुखेंद्र चतुर्वेदी, ज्ञानेंद्र द्विवेदी और अतिक्रमण दल के सदस्य उपस्थित रहे.

नगर निगम के इस अभियान से यह स्पष्ट है कि बिना अनुमति संचालित व्यापारिक गतिविधियों और अतिक्रमण पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement