सहारनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नकली नोट छापने वाले गैंग का भंडाफोड़, 2.59 लाख के जाली नोट बरामद

उत्तर प्रदेश: सहारनपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नकली नोट छापने और बाजार में इसका सर्कुलेशन करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. इस गैंग के तीन मुख्य सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से बड़ी मात्रा में नकली नोट और नोट छापने के उपकरण बरामद किए गए हैं. एसएसपी सहारनपुर आशीष तिवारी ने इस गैंग का भंडाफोड़ करने के लिए एक संयुक्त टीम का गठन किया था, जिसमें थाना सदर बाजार, थाना कुतुबशेर, सर्विलांस और एसओजी की टीमें शामिल थीं. पुलिस ने गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2 लाख 59 हजार रुपये के नकली नोट विभिन्न मूल्यवर्ग में बरामद किए गए हैं, जिनमें 500 रुपये के नोट प्रमुख हैं. ये नोट इतनी सफाई से बनाए गए थे कि आम आदमी को इन्हें पहचानना मुश्किल हो सकता था. साथ ही 6 मोबाइल फोन, जिनमें गैंग के सदस्यों के बीच हुई बातचीत और लेन-देन की जानकारी मिली है. 2 लैपटॉप जिनमें नकली नोट डिजाइन करने के सॉफ्टवेयर इंस्टॉल थे, 1 प्रिंटर और 1 फोटोकॉपियर मशीन, जिनका उपयोग नकली नोट प्रिंट करने के लिए किया जा रहा था.

साथ ही सिक्योरिटी पेपर बरामद हुए है, जो विदेशी वेबसाइट से मंगवाए गए. विशेष सिक्योरिटी थ्रेड लगे पेपर की शीट्स, 6 आधार कार्ड, जो फर्जी या चोरी के हो सकते हैं, 1 जावा मोटरसाइकिल, जिसका उपयोग गैंग के सदस्य आपस में मिलने और नकली नोट पहुंचाने के लिए करते थे. एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि इस गैंग के सदस्य शशि उर्फ सर्वेश, नवीन पासवान और करणवीर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे लोग नकली नोट छापने के लिए विदेशी वेबसाइट से विशेष प्रकार का पेपर मंगवाते थे. इस पेपर पर असली नोटों की डिजाइन और लोगो का उपयोग कर फोटोशॉप सॉफ्टवेयर के माध्यम से नकली नोट तैयार किए जाते थे.

इसके बाद ये नोट बाजार में बेचे जाते थे, जहां इन्हें असली नोटों के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था. गैंग के सदस्य नकली नोटों को इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन देकर बेचते थे. ये विज्ञापन इतने चतुराई से बनाए जाते थे कि आम लोगों को इन पर शक नहीं होता था. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि गैंग के तार कहां-कहां तक फैले हुए हैं और किन-किन लोगों ने इन नकली नोटों को खरीदा है. इसके अलावा, विदेशी वेबसाइट से पेपर मंगवाने के मामले में भी जांच की जा रही है, ताकि इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके.

सहारनपुर पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर किसी को कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे या किसी के पास नकली नोट होने का संदेह हो, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें. पुलिस इस तरह के अपराधों पर सख्ती से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है और आगे भी ऐसे गैंगों का भंडाफोड़ करती रहेगी.

 

Advertisements
Advertisement