सहारनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो गिरफ्तार, 24 आरोपी हिरासत में, गैंगस्टर एक्ट की तैयारी

सहारनपुर: ड्रोन अफवाह फैलाने वालों पर SSP की बड़ी कार्रवाई एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि ड्रोन और संदिग्ध व्यक्तियों को लेकर फैल रही अफवाहों का लगातार खंडन किया जा रहा है.; इसके बावजूद अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. अब तक दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं, एक बेहट और दूसरा रामपुर मनिहारान में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी कार्रवाई हुई है. बेहट में कबूतर पर लाइट बांधकर उड़ाने की घटना में भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया और 24 लोगों को हिरासत लिया गया है.

एसएसपी ने लोगों से अपील की कि संदिग्ध व्यक्ति या ड्रोन की कोई भी सूचना मिलने पर तुरंत 112 नंबर या स्थानीय थाने पर कॉल करें। पुलिस टीम को इस तरह के मामलों में तुरंत रिस्पॉन्स देने के निर्देश दिए गए हैं और 7-8 मिनट में मौके पर पहुंचने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने चेतावनी दी कि कोई भी व्यक्ति कानून हाथ में न ले, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही ड्रोन उड़ाने के लिए स्पष्ट गाइडलाइन जारी की गई है—ड्रोन का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है, स्थानीय थाने को सूचना देनी होगी और पुलिस की मौजूदगी में ही ड्रोन उड़ाया जा सकेगा.

एसएसपी ने बताया कि रात में पुलिस की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं. ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर उन्हें जानकारी दी गई है और इसके लिए विशेष व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है.

 

 

Advertisements