सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई! 1 लाख के नशीले इंजेक्शन के साथ 3 युवक गिरफ्तार

 

सूरजपुर : डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के सख्त निर्देश पर प्रतापपुर थाना पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 युवकों को गिरफ्तार किया है.पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 2 मोटरसाइकिल पर सवार 3 युवक पोड़ी चौक के आसपास नशीली इंजेक्शन की बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं.सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमित कौशिक के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया.

गिरफ्तार आरोपियों में संतोष पाल उर्फ बिल्ला (ग्राम कृष्णनगर, जिला बलरामपुर), बबलू राजवाड़े (ग्राम करौंदा बस्ती जरही, थाना भटगांव) और अनिल सिंह (ग्राम करौंदा) शामिल हैं.तलाशी में उनके पास से एविल इंजेक्शन 90 नग और रेक्सोजेसिक इंजेक्शन 90 नग, कुल 180 नग नशीली इंजेक्शन बरामद किए गए, जिनकी बाजार कीमत करीब 1 लाख रुपये आंकी गई.

पुलिस ने आरोपियों से दो मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं.एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी) के तहत मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में भेजा गया है.

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अमित कौशिक, एएसआई बजरंगी लाल चौहान, प्रधान आरक्षक रविशंकर चौबे, आरक्षक राजकुमार पासवान, रामदयाल राठिया, अपील चौधरी और सत्य नारायण सिंह की सक्रिय भूमिका रही.

Advertisements
Advertisement