बलरामपुर: जिले में अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. शुक्रवार को राजस्व विभाग की टीम ने चानान नदी में चल रहे अवैध रेत उत्खनन पर दबिश दी. इस दौरान मौके से चार ट्रैक्टरों को जप्त किया गया. वहीं, प्रशासनिक टीम को देखकर कुछ ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टरों को लेकर मौके से भागने में सफल हो गए.
जानकारी के अनुसार, बलरामपुर एसडीएम अभिषेक गुप्ता को क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. इसी पर कार्रवाई करते हुए वे स्वयं राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. अचानक हुई कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग मौके से भाग निकले. एसडीएम अभिषेक गुप्ता ने बताया कि जिले में अवैध रेत उत्खनन की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. अवैध खनन करने वालों के खिलाफ किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी.
उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो भी व्यक्ति अवैध उत्खनन में संलिप्त पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि जिले में लंबे समय से अवैध रेत उत्खनन की शिकायतें आती रही हैं. स्थानीय स्तर पर कई बार ग्रामीणों ने भी इस मुद्दे को उठाया है, लेकिन प्रशासनिक टीम की इस सख्त कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. प्रशासन का कहना है कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.