उत्तर प्रदेश : श्रावस्ती जिले के गिलौला विकासखंड की ग्राम पंचायत गिलौला में खलिहान की जमीन पर बनाई गई चारदिवारी और कमरे पर प्रशासन के द्वारा बुलडोजर चलाया गया , इस दौरान
तहसीलदार इकौना आनंद सिंह, नायब तहसीलदार शुभम तिवारी चकबंदी व राजस्व टीम के साथ गिलौली गांव पहुंचे। तहसीलदार ने बताया कि गांव में खलिहान की जमीन को घेर कर किसी ने दीवार, द्वार व टिनशेड का कमरा बना लिया था. जिस पर प्रशासन के द्वारा बुलडोजर चलवाया गया.
ग्राम पंचायत गिलौली में खलिहान की जमीन पर बनाई गई चारदीवारी व कमरे को बुलडोजर से ढहा दिया गया.कार्रवाई के दौरान गांव में भारी संख्या में सोनवा थाने के पुलिस कर्मी तैनात रहे.
तहसीलदार इकौना आनंद सिंह, नायब तहसीलदार शुभम तिवारी चकबंदी व राजस्व टीम के साथ गिलौली गांव पहुंचे. तहसीलदार ने बताया कि गांव में खलिहान की जमीन को घेर कर किसी ने दीवार, द्वार व टिनशेड का कमरा बना लिया था.
चकबंदी न्यायालय में कई बार कब्जा करने वालों को बुलाया गया, लेकिन कोई भी नहीं आया.इस पर अतिक्रमण को बुलडोजर से ढहा दिया गया.हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि उक्त चारदीवारी, द्वार व टिनशेड के कमरे का निर्माण पंचायत भवन के लिए किया गया था.