Left Banner
Right Banner

मुरादाबाद में एमडीए की बड़ी कार्रवाई: ताजपुर माफी में 6,000 वर्ग मीटर अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर

मुरादाबाद : मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए ताजपुर माफी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की.प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेष कुमार के दिशा-निर्देशन में प्रवर्तन टीम ने ताजपुर माफी में आरिफ भट्टे वालों द्वारा लगभग 6 हजार वर्ग मीटर भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलाया गया.इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

यह मामला थाना भोजपुर क्षेत्र का है, जहां बिना मानचित्र स्वीकृति के बड़े पैमाने पर प्लॉटिंग की जा रही थी.एमडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया.इस कार्रवाई में प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने पूर्ण सतर्कता बरतते हुए अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई.ए ई मेधा यादव क्षेत्रीय अवर अभियंता राजन सिंह ,अवर अभियंता सतवीर सिंह की अगुवाई में टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जाती रही ,इस दौरान प्राधिकरण की ओर से आमजन को आगाह भी किया गया कि कोई भी नियमो की अनदेखी न करे . 

सचिव ने की जनमानस से की अपील:

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की सचिव अंजुलता ने जनता से अपील की है कि वे अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें.उन्होंने कहा कि भवन निर्माण या जमीन खरीदने से पहले संबंधित मानचित्र को प्राधिकरण से स्वीकृत कराना अनिवार्य है.अवैध प्लॉटिंग और निर्माण कार्यों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सचिव ने यह भी कहा कि अवैध कॉलोनियों में निवेश करने से न केवल आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि कानूनी परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है.प्राधिकरण ने नागरिकों को जागरूक करते हुए कहा कि वे जमीन खरीदने से पहले संबंधित दस्तावेजों की जांच करें और सुनिश्चित करें कि जमीन प्राधिकरण की स्वीकृति के दायरे में आती हो.

अवैध प्लॉटिंग पर प्राधिकरण की सख्ती

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि अवैध कॉलोनियों और निर्माण कार्यों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा.उपाध्यक्ष शैलेष कुमार ने कहा कि प्राधिकरण के दायरे में आने वाले सभी क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि मुरादाबाद को अवैध निर्माण से मुक्त करने के लिए प्राधिकरण पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है.

जागरूकता अभियान की योजना
अवैध कॉलोनियों के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्राधिकरण जल्द ही जागरूकता अभियान शुरू करेगा, जिससे नागरिकों को वैध निर्माण और जमीन खरीदने के नियमों की जानकारी दी जा सके.

इस कार्रवाई ने अवैध प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ एक सख्त संदेश दिया है और प्राधिकरण के इस कदम की व्यापक सराहना हो रही है.

Advertisements
Advertisement