कटनी में नकली तेल फैक्ट्री पर बड़ी कार्यवाही: महासुख ब्रांड के नाम पर बिक रहा था पतंजलि का नकली माल

कटनी: ब्रांड के नाम पर नकली उत्पाद बेचकर लोगों की सेहत और विश्वास से खिलवाड़ करने वालों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. पतंजलि फूड्स लिमिटेड के मशहूर खाद्य तेल “महाकोष” की हूबहू नकल कर “महासुख” नाम से नकली तेल बनाने और बेचने वाले कारोबार पर दिल्ली की वाणिज्यिक अदालत के आदेश पर कटनी पुलिस ने छापा मारा.

आपको बता दें छापे के दौरान भारी मात्रा में नकली तेल, पैकेजिंग सामग्री और लेबल जब्त किए गए. यह धंधा श्री जी एंटरप्राइजेज नामक कंपनी द्वारा चलाया जा रहा था, जिसे महेश चंद्र जैन संचालित कर रहे थे. पतंजलि फूड्स लिमिटेड को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि बाजार में महासुख नाम से ऐसा तेल बेचा जा रहा है, जिसकी पैकिंग और डिज़ाइन महाकोष जैसी है और उपभोक्ता भ्रमित हो रहे हैं. अदालत ने मामले को गंभीर मानते हुए लोकल कमिश्नर मुकेश कुमार शर्मा को जांच का जिम्मा सौंपा और 26 अगस्त को कटनी में फैक्ट्री पर छापा मारा गया.

जांच में साफ हुआ कि फैक्ट्री में पतंजलि के रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क और कॉपीराइट की नकल कर नकली उत्पाद तैयार किए जा रहे थे. अदालत के आदेश पर फैक्ट्री में जब्त सभी सामानों को सील कर दिया गया. साथ ही स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि अब ‘महासुख’ नाम से तेल का उत्पादन, बिक्री, भंडारण और प्रचार पूरी तरह गैरकानूनी होगा. आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी.

Advertisements
Advertisement