सीधी में अवैध रेत परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, ट्रैक्टर जब्त, आरोपी गिरफ्तार

सीधी : जिले में अवैध रेत का परिवहन करने पर कार्यवाही जारी है इसी क्रम में कमर्जी पुलिस को सफलता मिली है और अवैध रेत परिवहन करते एक ट्रैक्टर वाहन को जप्त किया गया एवं चालक और वाहन मालिक के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया है.

Advertisement

थाना प्रभारी कमर्जी उप निरी0 पवन सिंह को मुखबिर व्दारा सूचना मिली कि ग्राम चिलरी में अवैध रेत उत्खनन हो रहा है। सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी कमर्जी ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया एवं उनके निर्देशानुसार प्रधान आरक्षक अभय वर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन कर मुखबिर सूचना की तस्दीक एवं कार्रवाई हेतु रवाना किया.

पुलिस टीम रवाना होकर जैसे ही जोकहा नाला चिलरी के पास पहुंची तो देखा एक नीले कलर का ट्रैक्टर मय ट्राली के रेत लोड कर चिलरी तरफ से लकोडा तरफ आ रहा था जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया.

जिसको घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं उक्त वाहन मे करीब 100 घन फिट रेत कीमत करीब 5000 , चोरी रेत लोड होना पाया गया जिसके पश्चात उक्त ट्रेक्टर के चालक से नाम पता पूछा गया जो अपना नाम अतीश कुमार उर्फ अप्पू पटेल पिता जगदीश प्रसाद पटेल उम्र 19 निवासी ग्राम कुशपरी थाना कमर्जी का होना बताया.

मामले को गंभीरता से लेते हुए कमर्जी पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया साथ ही ट्रैक्टर वाहन को जप्त किया गया है और कार्यवाही की गई है.

Advertisements