सीधी : जिले में अवैध रेत का परिवहन करने पर कार्यवाही जारी है इसी क्रम में कमर्जी पुलिस को सफलता मिली है और अवैध रेत परिवहन करते एक ट्रैक्टर वाहन को जप्त किया गया एवं चालक और वाहन मालिक के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया है.
थाना प्रभारी कमर्जी उप निरी0 पवन सिंह को मुखबिर व्दारा सूचना मिली कि ग्राम चिलरी में अवैध रेत उत्खनन हो रहा है। सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी कमर्जी ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया एवं उनके निर्देशानुसार प्रधान आरक्षक अभय वर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन कर मुखबिर सूचना की तस्दीक एवं कार्रवाई हेतु रवाना किया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पुलिस टीम रवाना होकर जैसे ही जोकहा नाला चिलरी के पास पहुंची तो देखा एक नीले कलर का ट्रैक्टर मय ट्राली के रेत लोड कर चिलरी तरफ से लकोडा तरफ आ रहा था जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया.
जिसको घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं उक्त वाहन मे करीब 100 घन फिट रेत कीमत करीब 5000 , चोरी रेत लोड होना पाया गया जिसके पश्चात उक्त ट्रेक्टर के चालक से नाम पता पूछा गया जो अपना नाम अतीश कुमार उर्फ अप्पू पटेल पिता जगदीश प्रसाद पटेल उम्र 19 निवासी ग्राम कुशपरी थाना कमर्जी का होना बताया.
मामले को गंभीरता से लेते हुए कमर्जी पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया साथ ही ट्रैक्टर वाहन को जप्त किया गया है और कार्यवाही की गई है.