Vayam Bharat

सीधी में अवैध नशे के विरुद्ध की गई बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब जब्त

सीधी: पुलिस को एक बार फिर से काफी मात्रा में शराब जप्त करने की सफलता मिली है. मुखबिर के द्वारा सूचना दी गई थी मामले को गंभीरता से लेते हुए सीधी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्यवाही हुई और 60 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. यह पूरा मामला आज शनिवार के दिन निकाल कर सामने आया है.

Advertisement

 

दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के पनवार चौहानन टोला से निकलकर सामने आ रहा है. जहां पर अवैध शराब बनाकर बेची जा रही थी मामले को गंभीरता से लेते हुए जमोड़ी पुलिस को सफलता मिली है. जमोड़ी पुलिस ने आरोपी रवी प्रसाद जायसवाल पिता रामकृपाल जायसवाल उम्र 34 वर्ष निवासी पनवार चौहानन टोला के कब्जे से 60 लीटर कच्ची देसी शराब जप्त की गई है और आरोपी पर कार्यवाही हुई है.

 

इस पूरे मामले को लेकर जमोड़ी थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया कि काफी दिनों से शराब का विक्रय किया जा रहा था. शिकायत मिलते ही अवैध शराब जप्त की गई और आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

Advertisements