Left Banner
Right Banner

CG में गिट्टी रेत के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 13 हाईवा पकड़ाए…

मुंगेली : मुंगेली जिले में अवैध उत्खनन और परिवहन पर राजस्व खनिज और पुलिस विभाग ने नकेल कस दी है. जांच-पड़ताल टीम ने आज रायपुर रोड बायपास मुंगेली में गिट्टी एवं रेत का अवैध परिवहन करते 13 हाइवा को जब्त किया गया है. कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में संचालित इस अभियान के तहत आज जब्त हाईवा में 8 हाइवा में रेत 5 हाइवा में गिट्टी का अवैध परिवहन किया जा रहा था.

मुंगेली एसडीएम पार्वती पटेल ने बताया कि वाहन चालकों द्वारा परिवहन संबंधी अनुमति पत्र, रायल्टी या कोई वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण जब्त कर पुलिस लाइन लालाकापा रक्षित निरीक्षक के सुपुर्द किया गया है. जांच टीम में तहसीलदार मुंगेली कुणाल पांडे, अतिरिक्त तहसीलदार सहित राजस्व अमला एवं सहायक उप निरीक्षक उपस्थित रहे.

Advertisements
Advertisement