Vayam Bharat

मंडी अधिनियम के तहत बड़ी कार्रवाई, 42 बोरी महुआ समेत 444 क्विंटल धान जब्त

 

Advertisement

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : मंडी अधिनियम के तहत अवैध भंडारण एवं परिवहन की रोकथाम के लिए कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में एसडीएम प्रखर चंद्राकर विकासखंड बरमकेला दौरे पर रहे.बरमकेला के कालाखूंटा में राजस्व व मंडी की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम कालाखूंटा निवासी अमरविलास पटेल के गोदाम का निरीक्षण किया गया.

गोदाम में अवैध रूप से रखे गए धान 1110 बोरी वज़न 444 क्विंटल एवम महुआ 42 बोरी को मंडी अधिनियम के तहत जप्ती किया गया.अवैध रूप से भंडारण पाए जाने के कारण एसडीएम प्रखर चंद्राकर की उपस्थिति में मंडी बोर्ड के संयुक्त जांच दल के अधिकारियों द्वारा मंडी अधिनियम के तहत जप्ती की कार्यवाही की गई.

जांच दल में मंडी सचिव चेतन जायसवाल एवं मंडी उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद नंदे, मोहन साहू नायब तहसीलदार, बसंत कुमार नायक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी शामिल थे.

Advertisements