श्योपुर में बड़ा प्रशासनिक उलटफेर: मुस्लिम समाज पर टिप्पणी करने वाली तहसीलदार हटाई गई

श्योपुर:  जिले के कलेक्टर अर्पित वर्मा ने जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. उन्होंने एसडीएम सहित तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है. डिप्टी कलेक्टर बीएस श्रीवास्तव को श्योपुर का एसडीएम बनाया गया है. संयुक्त कलेक्टर मनोज गढ़वाल को कराहल की जिम्मेदारी दी गई है.कलेक्टर अर्पित वर्मा ने तहसीलदार स्तर पर भी बड़ा फेरबदल किया है.

वीरपुर तहसीलदार अमिता सिंह तोमर को वीरपुर तहसील से हटाकर भू अभिलेख शाखा में अटैच कर दिया है. अमिता सिंह तोमर को भू अभिलेख शाखा का अधीक्षक भू प्रबंधन बनाया गया है. इसके अलावा नायब तहसीलदार रविश भदौरिया को वृत्त रघुनाथपुर तहसील से हटाकर प्रभारी तहसीलदार वीरपुर बनाया गया है. केके शर्मा प्रभारी नायब तहसीलदार को वृत्त मानपुर तहसील से हटाकर प्रभारी तहसीलदार कराहल बनाया गया है.

शैलेन्द्र सिंह देव सेंगर को वृत्त तहसील प्रेमसर से हटाकर नायब तहसीलदार वृत्त प्रेमसर किया गया है. मनीषा मिश्रा प्रभारी तहसीलदार बडौदा के साथ पाड़ोला का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसके अलावा दर्शन लाल बौद्ध प्रभारी नायब तहसीलदार को वृत्त पांडोला से हटाकर नायब तहसीलदार वृत्त रघुनाथपुर बनाया गया है.

कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश 

जिला कलेक्टर अर्पित वर्मा ने ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे फरियादियों की समस्याओं का तत्काल समाधान करें. उन्होंने कहा कि तहसील दिवस या अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए.

लंबे समय से लंबित वाद निपटाएं

डीएम ने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि उनके कोर्ट पर जो भी लंबे समय से वाद लंबित है उन्हें जल्द से जल्द निस्तारित करें ताकि फरियादियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो. कलेक्टर अर्पित वर्मा द्वारा अधिकारियों को लापरवाही तरीके से कार्य करने वाले राजस्व अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की निर्देश दिए हैं.

महिला तहसीलदार को मुस्लिम समाज पर पोस्ट करने को लेकर हटाया गया 

महिला तहसीलदार अमिता सिंह तोमर वीरपुर तहसील में बतौर तहसीलदार के पद पर पदस्थ थी.उनके द्वारा फेसबुक पर एक पोस्ट कर दी जिसमें उन्होंने लिखा कि “कितनों के अब्बा मर गए जो ईद को काली पट्टी बांधकर मातम मनाया,” ने मुस्लिम समुदाय में आक्रोश पैदा कर दिया.

बढ़ते विवाद के बाद, तहसीलदार तोमर को अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी पड़ी, लेकिन इस घटना ने जिले से लेकर भोपाल तक राजनीतिक हलचल तेज कर दी थी.उनकी इस टिप्पणी को मुस्लिम समुदाय ने अपमानजनक माना और कलेक्टर अर्पित वर्मा से शिकायत की. जिसके बाद कलेक्टर ने विजयपुर एसडीएम अभिषेक मिश्रा को तहसीलदार को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया.

विवाद बढ़ने के बाद, तहसीलदार अमिता सिंह तोमर ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी. उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था. लेकिन तब तक उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी थी, जिससे मुस्लिम समुदाय में नाराजगी और बढ़ गई थी.

इस घटना ने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक तौर पर की जा रही टिप्पणियों को लेकर गाइडलाइन की जरूरत को एक बार फिर से महसूस करा दिया.इसको लेकर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने उनको वीरपुर तहसील से हटाकर भू अभिलेख शाखा में अटैच कर दिया.

Advertisements
Advertisement