सुपौल : थाना क्षेत्र स्थित नगर पंचायत निर्मली में रविवार की अल सुबह एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई हैण् वार्ड नंबर 3 निवासी सुरेंद्र साह उर्फ सुलो के घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए लगभग 10 लाख से अधिक की संपत्ति चुरा ली. घटना बाद घर में कोहराम मचा हुआ है.
पीड़ित ने बताया कि रात करीब 11 बजे पूरा परिवार खाना खाकर सो गया था. रात के करीब 2 बजे जब उनकी नींद खुली तो सब कुछ सामान्य लग रहा था लेकिन सुबह 4 बजे जब फिर से नींद खुली तो देखा कि घर के कई कमरों में बक्से, पेटियां और आलमारियां टूटी हुई थीं. कुछ बक्से गायब थे. चोर घर से करीब 10 लाख रुपये के जेवरात और 50 हजार रुपये नकद चुरा ले गए थे. घर से लगभग 100 मीटर दूर तिलयुगा नदी किनारे कुछ क्षतिग्रस्त बक्से बिखरे हुए मिले.
अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने वारदात को अंजाम देने के बाद बक्सों को वहीं फेंक दिया और भाग निकले. बताया जा रहा है कि चोर छत के रास्ते घर में घुसे थे और जाते समय बाहर से दरवाजे पर कुंडी लगा दी थी. घटना की सूचना मिलते ही निर्मली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. यह वारदात न केवल एक परिवार की आर्थिक कमर तोड़ गई है, बल्कि नगरवासियों की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है.