महानदी मंत्रालय भवन में प्रवेश व्यवस्था में बड़ा बदलाव

नवा रायपुर स्थित महानदी मंत्रालय भवन में अब आरएफआईडी क्यूआर कोड और होलोग्राम वाले परिचय पत्र जारी किए जाएंगे। कर्मचारियों और अधिकारियों को पीले रंग के कार्ड दिए जाएंगे, जबकि विज़िटर्स को सफेद कार्ड मिलेगा। फरियादियों के लिए पूर्व की तरह पास जारी रहेगा।

Advertisement

इस नए सिस्टम के तहत कर्मचारियों के कार्ड और फीते के रंग अलग-अलग होंगे, साथ ही सभी आईडी कार्ड पर छत्तीसगढ़ शासन का लोगो होगा। आईडी कार्ड के लिए आवेदन ऑनलाइन पोर्टल https://gad.cg.gov.in/id-card/ पर किया जाएगा। आवेदन विभागाध्यक्ष के जरिए सचिव को भेजा जाएगा, जो जीएडी को कार्ड जारी करने के लिए भेजेगा।

पूर्व ब्यूरोक्रेट चंद्रहास बेहार ने कहा कि क्यूआर कोड वाले होलोग्राम कार्ड से सुरक्षा बढ़ेगी, पर प्रवेश व्यवस्था को सभी वर्गों के लिए पारदर्शी और संतोषजनक बनाया जाना चाहिए। कर्मचारियों को नियमों की जानकारी देने के लिए समय-समय पर ओरिएंटेशन प्रोग्राम भी आवश्यक हैं।

कार्ड पांच वर्षों के लिए जारी किए जाएंगे, जिसमें सेवानिवृत्त अधिकारियों के लिए भी अलग व्यवस्था होगी। पत्रकारों के लिए जनसंपर्क विभाग एक साल के कार्ड जारी करेगा। जीएडी के उप सचिव शैलाभ कुमार साहू ने नए सिस्टम को शीघ्र लागू करने के निर्देश दिए हैं।

Advertisements