एस. जयशंकर की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव, आवास और आवाजाही दोनों पर कड़ा पहरा

ऑपरेशन सिंदूर स्थगित होने के बाद अब सरकार ने उन चेहरों की सुरक्षा पर फोकस कर दिया है, जो कूटनीति और अन्य मोर्चों पर देश की आवाज रहे. विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. भारतीय कूटनीति के चाणक्य कहे जा रहे एस जयशंकर के दिल्ली स्थित आवास के आसपास सुरक्षा घेरा और तगड़ा कर दिया गया है.

Advertisement

गृह मंत्रालय ने विदेश मंत्री जयशंकर की सुरक्षा में अब बुलेटप्रूफ वाहन को भी शामिल कर लिया है. विदेश मंत्री अब बुलेटप्रूफ कार में चलेंगे. हालांकि, इस फैसले को लेकर गृह मंत्रालय की तरफ से आधिकारिक ऐलान अभी नहीं किया गया है. गृह मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो विदेश मंत्री के आवास का सुरक्षा घेरा बढ़ाने के साथ ही उनकी सुरक्षा में विशेष बुलेटप्रूफ वाहन शामिल किया गया है.

गौरतलब है कि एस जयशंकर को पहले से ही जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. विदेश मंत्री की सुरक्षा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कमांडो तैनात हैं. सीआरपीएफ के 33 कमांडो विदेश मंत्री एस जयशंकर को क्लॉकवाइज सुरक्षा देते हैं. अब गृह मंत्रालय ने विदेश मंत्री एस जयशंकर का सुरक्षा घेरा और मजबूत करने का फैसला किया है.

विदेश सचिव की भी बढ़ी सुरक्षा

विदेश मंत्री का सुरक्षा घेरा बढ़ाने के साथ ही विदेश सचिव विक्रम मिसरी की सुरक्षा भी सरकार बढ़ाने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार विदेश सचिव विक्रम मिसरी के अलावा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कम से कम दो दर्जन नेताओं की सुरक्षा की समीक्षा कर रही है. जिन नेताओं की सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है, उनमें कई केंद्रीय मंत्री, दिल्ली की मुख्यमंत्री और सांसद शामिल हैं.

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी कर चुके हैं. चर्चा है कि फोकस उन नेताओं की सुरक्षा पर है, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खुलकर बयान दिए, सोशल मीडिया पर पोस्ट किए. दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय से खतरे के आकलन का अनुरोध किया था.

Advertisements