Left Banner
Right Banner

रायपुर में गांजा तस्करी की बड़ी साजिश नाकाम: उड़ीसा, महाराष्ट्र और बिहार के तस्कर गिरफ्तार

रायपुर में उड़ीसा महाराष्ट्र और बिहार के गांजा तस्कर गिरफ्तार हुए हैं। आरोपी गांजा तस्करी की फिराक में थे। इस बात की भनक पुलिस को लग गई। पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट में एक्शन लिया है।

खमतराई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 3 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि व्यास तालाब बीरगांव, रायपुर के पास 3 व्यक्ति अपने पास मादक पदार्थ गांजा रखा है। जिसे तस्करी करने के फिराक में है संदेहियों के पास रखे 2 काले रंग के पिठ्दू बैंग एवं प्लास्टिक की बोरी को चेक करने पर उसके अंदर मादक पदार्थ गांजा रखा मिला।

इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों पर नारकोटिक्स एक्ट में एक्शन लिया गया है।

01. संतोष कुमार पडाल पिता बाला राजू पढाल उम्र 35 वर्ष निवासी उमरपोर्ट थाना उमरपोर्ट जिला नवरंगपुर (उडिसा)l

02. महेश श्याम राव कामडे पिता श्याम राय सम्भाजी राव कामडे उम्र 34 वर्ष निवासी कवडगांव थाना आस्टी जिला अहिल्या नगर (महाराष्ट्र)l

03. सुफियान खान पिता जेनुउ‌द्दीन खान उम्र 23 वर्ष निवासी बथाना पोष्ट अमनौर थाना मडौरा जिला छपरा (बिहार) हाल-बंजारी नगर मदरसा के पास रावांभाठा थाना खमतराई रायपुरl

Advertisements
Advertisement