मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में इंगोरिया क्षेत्र के पास देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। गुरुवार को यहां एक 12 वर्षीय बच्चे ने खेल-खेल में ट्रैक्टर की चाबी घुमा दी, जिससे ट्रैक्टर स्टार्ट होकर अचानक आगे बढ़ गया और ट्रॉली सहित चंबल नदी में जा गिरा। इस हादसे में 8 लोग पानी में डूब गए।
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, इंगोरिया के पास ग्रामीण देवी प्रतिमा विसर्जन के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली से पहुंचे थे। ट्रॉली नदी किनारे खड़ी थी। इसी दौरान एक बच्चा ट्रैक्टर पर चढ़ा और उसने चाबी घुमा दी। ट्रैक्टर तुरंत स्टार्ट होकर तेज रफ्तार में आगे बढ़ा और नदी में गिर गया। इस दौरान ट्रॉली में बैठे लोग भी पानी में समा गए।
बचाव अभियान
हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल पानी में कूदकर बचाव कार्य शुरू किया। किसी तरह 7 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन एक व्यक्ति अब भी लापता है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से लापता व्यक्ति की तलाश में जुटी है।
घायलों की हालत
इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए जिन्हें गौतमपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर है। वहीं, नदी में लापता व्यक्ति की तलाश लगातार जारी है।
गांव में मातम
इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर ट्रैक्टर को सुरक्षित जगह पर खड़ा किया गया होता तो यह हादसा नहीं होता। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
यह हादसा एक बड़ी लापरवाही का नतीजा साबित हुआ है, जिसने पूरे गांव को हिला दिया। फिलहाल पुलिस बचाव कार्य पर नजर बनाए हुए है और लगातार अपडेट जारी कर रही है।