Left Banner
Right Banner

क्वेटा में बड़ा धमाका, फिदायीन हमलावर ने कार से किया आत्मघाती हमला

पाकिस्तान के विद्रोही और अशांत इलाके में एक बड़े फिदायीन हमले की खबर है. बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में पैरामिलिट्री फोर्स फ्रंटियर कॉर्प के हेडक्वॉर्टर के पास एक फिदायीन हमलावर ने खुद को उड़ा लिया. इसके बाद यहां गोलीबारी की भी घटना हुई. इस पूरे हमले में 6 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि बहुत से लोग जख्मी भी हुए हैं. इसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
पुलिस के मुताबिक इस विस्फोट में 6 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जिनमें 3 फ्रंटियर कॉर्प्स के जवान भी शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि हमलावर ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी को मुख्यालय के मुख्य गेट से टकरा दिया और वहीं धमाका कर दिया. शुरुआती जानकारी में कहा गया है कि यह हमला सीधे FC मुख्यालय को निशाना बनाकर किया गया था.
स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक क्वेटा में जिन्ना रोड के पास ये हमला मंगलवार को दोपहर करीब सवा बारह बजे हुआ. हमले के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया. जांच एजेंसियां मौके पर पहुंचकर सबूत जुटा रही हैं. अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. धमाके बाद स्थानीय प्रशासन घायलों को अस्पताल ले जाने में जुटा हुआ है, जबकि फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग बुझाने और लोगों की मदद में लग गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज मीलों दूर तक सुनाई दी. इसकी वजह से न सिर्फ इलाके बल्कि पूरे शहर के लोग डर गए.
Advertisements
Advertisement