Vayam Bharat

INS ब्रह्मपुत्र में मरम्मत के दौरान लगी भीषण आग, एक जूनियर नाविक लापता

भारतीय नौसेना के युद्धपोत INS ब्रह्मपुत्र में आग लगने की घटना सामने आई है. नौसेना के अधिकारियों ने बताया कि यह वॉरशिप मुंबई के नेवी डॉकयार्ड पर मेंटेनेंस के लिए रखा गया था. इसी दौरान यह हादसा हुआ. नौसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस हादसे के बाद से एक जूनियर नाविक लापता है और बचाव दल उसकी तलाश में जुटी है. अधिकारियों के अनुसार, जब ये हादसा हुआ तब मल्टी-रोल फ्रिगेट नेवल डॉकयार्ड में मरम्मत का काम चल रहा था.

Advertisement

नौसेना डॉकयार्ड और बंदरगाह में अन्य जहाजों की तकनीक टीमों के जरिए आग पर काबू पा लिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और नुकसान का भी अंदाजा लगाया जा रहा है. नौसेना ने अपने बयान में कहा कि जहाज के चालक दल ने नौसेना डॉकयार्ड, मुंबई और बंदरगाह के अन्य जहाजों के अग्निशामकों की सहायता से सोमवार सुबह तक आग पर काबू पा लिया था. इस हादसे के कारण जहाज एक ओर झुक गया है. सूत्रों से पता चला है कि तमाम कोशिशों के बावजूद जहाज को वापस सीधी स्थिति में नहीं लाया जा सका. अधिकारियों ने कहा कि लापता हुए नाविक की तलाश जारी है. मामले की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं.

बता दें कि इससे पहले 19 जुलाई को गोवा के तट के पास मर्चेंट नेवी के शिप में आग लगी थी. इंडियन कोस्ट गार्ड अधिकारी ने बताया कि जहाज पर 22 क्रू मेंबर्स थे, जिनमें से एक की मौत हो गई थी. यह जहाज गुजरात के मुंद्रा से श्रीलंका के कोलंबो जा रहा था. इसमें बेंजीन और सोडियम सायनेट जैसे खतरनाक कार्गो रखे थे. समंदर में लगी इस भीषण आग पर काबू पाने के लिए डोर्जियर विमानों की भी तैनाती की गई थी.

Advertisements