बरेली में बड़ी घटना: सिलेंडर फटने से उड़ा गैस एजेंसी गोदाम, धमाकों से दहल उठा इलाका, 500 मीटर दूर तक गिरे सिलेंडर के टुकड़े

बरेली: बरेली के रजऊ परसपुर स्थित महालक्ष्मी गैस एजेंसी में सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे सिलिंडर फटने से आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सिलिंडर के फटने के बाद लगातार कई धमाके हुए, जिससे गैस एजेंसी का गोदाम पूरी तरह उड़ गया.  इस घटना ने पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मचा दिया.

बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में स्थित महालक्ष्मी गैस एजेंसी के गोदाम में इस घटना के दौरान सिलिंडरों से भरा हुआ एक ट्रक खड़ा था. पहले ट्रक के केबिन में आग लग गई, जिससे उसमें रखा एक सिलेंडर फट पड़ा. सिलेंडर फटने के बाद आग ने तेजी से ट्रक और गैस एजेंसी गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया, और धमाके होते रहे. धमाकों के कारण गैस एजेंसी गोदाम उड़ गया और सिलेंडर के टुकड़े करीब 500 मीटर दूर खेतों में गिर गए, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई.

 

आग बुझाने की कोशिश

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक सभी सिलेंडर फट चुके थे. गनीमत रही कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ.

ग्रामीणों में दहशत

घटना के दौरान रजऊ परसपुर गांव के लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए और जब उन्होंने देखा कि गैस एजेंसी गोदाम में धमाके हो रहे हैं, तो वे घबराकर दूर भाग गए. घटना का वीडियो ग्रामीणों ने अपने मोबाइल फोन से बना लिया.

गोदाम पर सुरक्षा

गैस एजेंसी गोदाम पर उस दिन कोई काम नहीं हो रहा था, और गोदाम पर सिर्फ चौकीदार और ट्रक चालक मौजूद थे. दोनों ने खतरे को भांपते हुए तुरंत भागकर अपनी जान बचाई. गौरतलब है कि यह गोदाम आबादी से काफी दूर स्थित था, जिसके कारण कोई बड़ी जनहानि होने से बच गई.

पुलिस की जांच

घटना की सूचना मिलते ही शहर के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घटना की जांच शुरू कर दी. पुलिस इस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.

Advertisements
Advertisement