Left Banner
Right Banner

नेशनल हाईवे पर ज़हरखुरानी की बड़ी वारदात: कंटेनर चालक सहित तीन को बनाया निशाना, लाखों का सामान लूटा…दो गंभीर

जसवंतनगर/इटावा: जसवंतनगर क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित प्रियांशी ढाबे पर बुधवार को ज़हरखुरानी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. हरियाणा से ओडिशा के कटक जा रहे एक कंटेनर के चालक समेत तीन लोग चाय-पानी पीने के बाद अचानक बेहोश हो गए. इसी बीच अज्ञात शातिर बदमाशों ने तीनों के पास मौजूद नकदी, मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान लूट लिए. घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

बेहोश हुए व्यक्तियों की पहचान सोनू (22 वर्ष), पुत्र आदेश सिंह, निवासी घुसूपुर (मैनपुरी), पुष्पेंद्र (33 वर्ष), पुत्र अरविंद सिंह, निवासी नेविलगंज अछल्दा (औरैया), और कंटेनर चालक चंद्रप्रकाश (45 वर्ष), पुत्र दिलासा राम, निवासी मोहाली अजीतमल मलाजनी के पास के रूप में हुई है. सोनू के भाई अनुराग ने बताया कि तीनों व्यक्ति यात्रा के दौरान प्रियांशी ढाबे पर रुके थे, जहां उन्होंने चाय और पानी लिया. थोड़ी ही देर में तीनों की तबीयत बिगड़ने लगी और वे एक-एक करके बेहोश हो गए. इसी दौरान बदमाशों ने मौके का फायदा उठाकर लूटपाट कर ली.

लूटे गए सामान में सोनू का वीवो मोबाइल और ₹15,000 नकद, पुष्पेंद्र का मोबाइल फोन, बैग और ₹1,500 नकद, जबकि चंद्रप्रकाश का मोबाइल फोन शामिल है. कुल मिलाकर हजारों की नकदी और लाखों के मोबाइल फोन बदमाश लूटकर फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और बेहोश हुए तीनों व्यक्तियों को शाम लगभग 7 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया. डॉक्टरों ने सोनू और पुष्पेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहाँ इलाज जारी है. वहीं, चंद्रप्रकाश का उपचार सीएचसी में ही चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. ढाबे के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की तलाश तेज़ कर दी गई है. इस घटना के बाद हाईवे पर सफर करने वालों में डर का माहौल है और ढाबों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं.

Advertisements
Advertisement