कटनी : मुड़वारा स्टेशन में यात्रियों की सुविधाओं को लेकर रेलवे अधिकारियों व रेलवे सुरक्षा बल के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत गंदगी फैलाने वाले,बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करने वाले और अवैध दर्जनों वेंडरो पर कार्यवाही की गई.
भारतीय रेलवे द्वारा अवैध वेंडरों और बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें बिना टिकट यात्रा करने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है और अवैध वेंडरों को पकड़ा जा रहा है.
वाणिज्य रेल प्रबंधक के.के. दुबे ने बताया कि इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य बिना टिकट यात्रा को रोकना, अनियमित यात्रा, बिना बुक किए सामान, कूड़ा-कचरा, धूम्रपान और अनधिकृत विक्रेताओं को रोकना अभियान के तहत कटनी मुड़वारा में वरिष्ठ उप मंडल व्यापार प्रबंधक शशांक गुप्ता के निर्देशन में संदीप श्रोती के नेतृत्व में कटनी मुड़वारा स्टेशन में आरपीएफ सौरभ महोरेजी की सहायता से विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया.
वाणिज्य रेल प्रबंधक के.के. दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य खान-पान निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल व चेकिंग स्टाफ के संयुक्त टीम बनाकर मुड़वारा स्टेशन के प्लेटफार्मो पर गंदगी फैलाने वाले यात्रियों,अवैध वेंडिंग के रोकथाम के लिए औचक अभियान चलाया गया. जिसमें कि चैकिंग के दौरान 12 से अधिक अवैध वेंडर पकड़े गए.
इनके पास रेल प्रशासन के द्वारा जारी कोई भी वैध प्रपत्र नही पाया गया। पाये गए अवैध वेंडरो के विरुद्ध रेलवे नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु आरपीएफ को सुपुर्द किया गया. इसके अतिरिक्त प्लेटफार्म व स्टेशन परिक्षेत्र में गंदगी फैलाने वाले यात्रियों व स्टेशन पर अनियमित यात्रा करते हुए पाये गए 50 यात्रियों सहित कुल 300 व्यक्तियो के विरुद्ध रेलवे नियमानुसार कार्यवाही करते हुए 2 लाख रुपए का रेल राजस्व जुर्माने के रूप में वसूल किया गया.
इस कार्यवाही के दौरान क्षिप्रा एक्सप्रे,सिंगरोली एक्सप्रेस, कामायनी एक्सप्रेस, मदार एक्सप्रेस, बीना मेमू गोरखपुर एक्सप्रेस के साथ लगभग 10 गाड़ियों की गहन जांच की गईं। इस कार्यवाही के दौरान आरपीएफ और जीआरपी मुड़वारा स्टॉप,35 टिकट चेकिंग स्टाफ के साथ स्टेशन सीटीआई देवेंद्र दुबे के साथ अन्य स्टाफ मौजूद रहा.