मध्य प्रदेश : आगर मालवा एसीपी विनोद कुमार सिंह द्वारा जिले में नकबजानी चोरी डकैती की लूट की घटनाओं सख्त का कार्यवाई हेतु निर्देशित किया गया है निर्देशानुसार अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुसनेर श्री देवनारायण यादव एवं थाना प्रभारी श्रीमती शशि उपाध्याय द्वारा नलखेड़ा पुलिस टीम ने डकैती की योजना बना रहे 06 बदमाशों को गिरफ्तार कर ₹7,35,000 मूल्य का मश्रुका जब्त किया है
पुलिस कार्यवाही
दिनांक 01 व 02.02.2025 की दरमियानी रात को सूचना मिली कि गुराडिया रोड, बड़ागांव बल्डे की खाई के जंगल में कुछ बदमाश इकट्ठा होकर बड़ागांव पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं.इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर घेराबंदी की और मौके पर पहुंचकर देखा कि बदमाश झाड़ियों के पास बैठकर शराब पीते हुए डकैती की योजना बना रहे थे.
पुलिस ने टॉर्च की रोशनी डालते ही घेराबंदी की, जिसमें 06 बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 08 मोटरसाइकिल, एक जल मोटर और हथियार जब्त किए गए. पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 25/25, धारा 310(4), 310(5) बीएनएस एवं धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.