रीवा : पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह के सख्त मार्गदर्शन और अपराध पर अंकुश लगाने की रणनीति के तहत, अमहिया थाना पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक संदेहास्पद कार को रोककर तलाशी ली, जिससे एक युवक को देशी कट्टे (अवैध हथियार) के साथ गिरफ्तार किया गया है.पुलिस का मानना है कि इस तत्काल कार्रवाई से इलाके में होने वाली एक बड़ी वारदात टल गई है.
गश्त के दौरान सतर्कता ने रोका अपराध
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल अपनी टीम के साथ बीती रात को क्षेत्र में नियमित गश्त पर थे.इसी दौरान, उन्हें एक तेज रफ़्तार से आती हुई संदिग्ध कार दिखी। पुलिस की टीम ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए कार को घेरा और उसे रुकने का इशारा किया.का र के रुकते ही पुलिस ने सख्ती से कार की तलाशी ली.
तलाशी के दौरान, कार में सवार एक युवक के पास से एक अवैध देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ.पुलिस ने मौके पर ही युवक को हिरासत में ले लिया और उसे थाने ले गई गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान कर ली गई है,
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह युवक किसी गंभीर आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था.पुलिस टीम की सजगता और समय पर कार्रवाई ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह युवक अवैध हथियार कहाँ से लाया था और उसका वास्तविक निशाना क्या था.
पुलिस अधीक्षक ने की टीम की सराहना
इस महत्वपूर्ण सफलता पर रीवा पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह ने अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल और उनकी पूरी स्टाफ टीम की सराहना की है.उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार सक्रिय रहेगी और अवैध गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी.
अमहिया पुलिस ने गिरफ्तार युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उससे आगे की पूछताछ की जा रही है.इस गिरफ्तारी को रीवा पुलिस की बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है, जिसने शहर की शांति व्यवस्था भंग करने के एक प्रयास को विफल कर दिया.