सोनभद्र में पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 33 किलो गांजे के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

सोनभद्र : सोनभद्र पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 33 किलोग्राम गांजे के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से दो चार पहिया वाहन भी जब्त किए हैं.

Advertisement

कैसे हुई गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में रॉबर्ट्सगंज थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने लोढ़ी मम्मी के ढाबे के पास से 4 तस्करों को गिरफ्तार किया.

कौन हैं गिरफ्तार तस्कर

गिरफ्तार तस्करों की पहचान शशिकांत सिंह, दिव्यांशु सिंह, अंकित सिंह और अमन सिंह के रूप में हुई है. ये सभी वाराणसी जिले के रहने वाले हैं.

क्या हुई बरामदगी

पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 33 किलोग्राम गांजा और दो चार पहिया वाहन (अर्टिगा और वेन्यू कार) बरामद किए हैं.

कहां से लाते थे गांजा

पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे ओडिशा से गांजा लाकर वाराणसी में बेचते थे। पुलिस अब ओडिशा में गांजा सप्लायर की तलाश कर रही है.

पुलिस टीम को बधाई

पुलिस अधीक्षक ने रॉबर्ट्सगंज थाना पुलिस और एसओजी की टीम को इस सफल कार्रवाई के लिए बधाई दी है.

Advertisements