रीवा: पुलिस ने नशे के कारोबारियों पर कड़ा प्रहार करते हुए एक कुख्यात नशीली कफ सिरप तस्कर गैंग का पर्दाफाश किया है.
समान थाना पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बाजार मूल्य की 280 शीशी नशीली कफ सिरप के साथ तीन आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जब्त सिरप की अनुमानित कीमत ₹40,000 बताई जा रही है.
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों में शहर का कुख्यात अपराधी इरशाद खान शामिल है, जिसके आपराधिक रिकॉर्ड ने पुलिस को भी चौंका दिया है.
इरशाद खान अकेले रीवा जिले के विभिन्न थानों में इस पर 40 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. इतना ही नहीं, भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरों में भी इसके खिलाफ 20 से अधिक गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं. इरशाद खान को इस क्षेत्र में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार का ‘किंगपिन’ माना जाता है। गैंग के दो अन्य सदस्यों में हिमांशु शाहू और असरानी शामिल हैं. हिमांशु शाहू के खिलाफ भी पहले से 10 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.
सीएसपी राजीव पाठक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह गिरोह शहर में युवाओं को निशाना बनाकर अवैध रूप से नशीली कफ सिरप का कारोबार कर रहा था। बरामद की गई सिरप की यह बड़ी खेप नशे के अवैध व्यापार में इस्तेमाल की जा रही थी.
सीएसपी ने स्पष्ट किया कि रीवा पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इस गिरफ्तारी को नशे के अवैध कारोबार पर एक बड़ी नकेल के रूप में देखा जा रहा है.
तीनों कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है. पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों और इनके सप्लाई चेन की गहराई से जाँच कर रही है.