राजस्थान: ब्यावर- पुलिस थाना आनन्दपुर कालू टीम ने बंद मकान में हुई चोरी की वारदात का मात्र 48 घंटे में खुलासा कर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी का पूरा माल सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं.
जिला पुलिस अधीक्षक ब्यावर रतन सिंह के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीष शर्मा और वृत्ताधिकारी नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना अधिकारी विजयसिंह उ.नि. के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई.
दिनांक 2 अक्टूबर को रामलाल बावरी निवासी डिंगरना द्वारा अपने बंद मकान से जेवरात चोरी होने की रिपोर्ट दी गई थी। रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने तकनीकी व मुखबिर तंत्र के आधार पर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बनाराम पुत्र मंगूराम जाति बावरी उम्र 55 वर्ष निवासी डिंगरना और नवदेन देवी पत्नी पुराराम जाति बावरी उम्र 50 वर्ष निवासी मालाकोली के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में राहत की भावना व्याप्त है. जिला पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा की है.