झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के बाराबम्बो रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. बताया जा रहा है कि रेल के 18 कोच पटरी से उतर गए हैं. फिलहाल इस हादसे में 6 लोगों के घायल ने होने की जानकारी सामने आ रही है. मौके पर रेलवे कर्मचारियों के साथ ARM, ADRM और CKP की टीम पहुंच गई हैं जो घायलों को रेस्क्यू कर रही है.
घटना की पुष्टि करते हुए एक अधिकारी ने कहा कि 12810 हावड़ा-CSMT एक्सप्रेस के सुबह करीब 3:45 बजे चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसवां वेस्ट आउट और बाराबम्बो के बीच चक्रधरपुर के पास 18 कोच के पटरी से उतरने की सूचना मिली थी.
SER के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “मुंबई-हावड़ा मेल के कई डिब्बे बाराबम्बो के पास पटरी से उतर गए. दुर्घटना में छह यात्री घायल हो गए और उन्हें बाराबम्बो में प्राथमिक उपचार दिया गया है. अब उन्हें बेहतर इलाज के लिए चक्रधरपुर ले जाया जा रहा है.” राहत-बचाव अभियान अभी जारी है.
चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर DCM आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल के अधिकारी राहत ट्रेन और जिला प्रशासन के द्वारा घटनास्थल की ओर पर कई एंबुलेंस रवाना की गई हैं. घटना में 6 लोगों के भी घायल होने की भी जानकारी मिली है. साथ ही प्रशासन ने बाराबम्बो के पास हुए ट्रेन नंबर 12810 के पटरी उतरने की घटना के लिए हेल्पलाइन नंबर 0651-27-87115 भी जारी किया गया है.
#WATCH | Jharkhand: Train no 12810 Howrah-Mumbai derailed near Chakradharpur. 6 passengers sustained injuries, out of them five with minor injuries were treated on the spot. One passenger has been admitted to the hospital. No death has been reported so far. Additional… pic.twitter.com/L3iaePHpfv
— ANI (@ANI) July 30, 2024
रेलवे द्वारा जारी किए हेल्पलाइन नंबर
- टाटानगर- 06572290324
- चक्रधरपुर- 06587 238072
- राउरकेला- 06612501072, 06612500244
- हावड़ा- 9433357920, 03326382217
- रांची- 0651-27-87115.
- HWH हेल्प डेस्क- 033-26382217, 9433357920
- SHM हेल्प डेस्क- 6295531471, 7595074427
- KGP हेल्प डेस्क- 03222-293764
- CSMT हेल्पलाइन ऑटो नंबर- 55993
- पी एंड टी- 022-22694040
- मुंबई- 022-22694040
- नागपुर- 7757912790
अब इस रेल हादसे में 6 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. सभी घायलों को रेलवे मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया है. वहीं, रेलवे कर्मचारियों के साथ ARM, SDRM और CKP की टीम पहुंच गई हैं.
स्थानीय प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि रेल दुर्घटना सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां ब्लॉक के पोटोबेड़ा में हुई. उन्होंने कहा, “दुर्घटना में मुंबई-हावड़ा मेल और एक मालगाड़ी शामिल है. घायल लोगों का आकलन जारी है.”