अशोकनगर मे टला बड़ा रेल हादसा, कोयले से भरी मालगाड़ी में लगी आग

अशोकनगर : जिले मे सोमवार सुबह लगभग 6:38 पर मुंगावली रेलवे स्टेशन मास्टर द्वारा दूरभाष पर नगर परिषद के फायर ब्रिगेड प्रभारी नवेद क़ाज़ी को सूचना दी गई कि रेलवे स्टेशन पर खड़ी कोयले से भरी मालगाड़ी के डब्बे में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई ओर वह बढ़ती ही जा रही है.
तभी सूचना मिलते ही फायर प्रभारी नवेद क़ाज़ी ने तत्काल फायर टीम को घटना स्थल रेलवे स्टेशन रवाना किया फायर टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया जिससे एक बड़ी घटना होने से टल गई. फायर टीम में फायर चालक इकरार खान भगवत कुशवाह नदीम कुरैशी द्वारा आप पर काबू पाया गया.
Advertisements