धमतरी: शिक्षाकर्मी भर्ती घोटाले की एक बार फिर परत खुली है और मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी पुलिस ने की है. मामला करीब 16 साल पुराना 2007 का है. मगरलोड जनपद से शिक्षाकर्मी वर्ग 03 भर्ती के दौरान यह घोटाला हुआ था, इस मामले में फर्जी प्रमाण पत्र और अंक तालिका में हेरफेर कर चयन कराने का आरोप था.
मिली जानकारी अनुसार, थाना मगरलोड में वर्ष 2007 की शिक्षाकर्मी वर्ग-03 भर्ती प्रक्रिया में फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र एवं अंकों में हेरफेर कर चयन कराने के मामले में अपराध क्रमांक 124/11 धारा 420, 467, 468, 471, 120-बी भादवि तथा 3(9), 4 एससी/एसटी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई. जाँच के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपीगण ईशु कुमार निवासी कमरौद, सिता राम निवासी मेघा, कोमल सिंह निवासी मोंहदी, थाना मगरलोड, जिला धमतरी (छ.ग.) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में पेश कर जेल भेजा गया है.
आरोपियों पर फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर अपात्र अभ्यर्थियों को चयनित कराने तथा पात्र अनुसूचित जाति-जनजाति अभ्यर्थियों को जानबूझकर वंचित करने के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं.