Left Banner
Right Banner

अमेरिका में बड़ा सड़क हादसा, तेलंगाना के एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत

अमेरिका के फ्लोरिडा में सड़क दुर्घटना में तेलंगाना के एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई जिनमें सॉफ्टवेयर पेशेवर एक महिला और उसका छह वर्षीय बेटा भी शामिल है. मृतकों के परिजनों ने सोमवार को यह जानकारी दी. महिला के पिता मोहन रेड्डी ने बताया कि ट्रक से हुई इस दुर्घटना में प्रगति रेड्डी (35), उसके बेटे और उसकी सास (56) की मौत हो गई, जबकि कार चला रहे महिला के पति घायल हो गए.

तेलंगाना के एक परिवार के तीन सदस्यों की अमेरिका में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. रंगारेड्डी जिले में मृतकों के परिजनों तक पहुंची सूचना के अनुसार, रविवार सुबह फ्लोरिडा में हुई दुर्घटना में प्रगति रेड्डी, उनके बेटे हरवीन और सास सुनीता की मौत हो गई.

तेलंगाना का रहने वाला था परिवार

बता दें कि यह परिवार रंगा रेड्डी जिले के टेकुलापल्ली गांव का रहने वाला था. प्रगति रेड्डी की शादी सिद्दीपेट के रोहित रेड्डी से हुई थी, जो अमेरिका में कार्यरत थे. दंपति के दो बेटे थे. परिवार फ्लोरिडा में रह रहा था. रोहित रेड्डी की मां सुनीता भी उनके साथ रह रही थी. मृतकों के परिवार को मिली सूचना के अनुसार, रोहित रेड्डी, प्रगति रेड्डी, उनके बेटे और सुनीता एक कार में यात्रा कर रहे थे, जो फ्लोरिडा में कथित तौर पर एक अन्य कार से टकरा गई. वे वीकेंड की यात्रा के बाद घर लौट रहे थे.

हादसे में तीन लोगों की मौत

प्रगति रेड्डी, हरवीन और सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चला रहे रोहित रेड्डी और उनके छोटे बेटे को मामूली चोटें आईं. दुर्घटना कैसे हुई, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. स्थानीय पुलिस ने अमेरिका में पीड़ितों के रिश्तेदारों और दोस्तों को सूचित किया है. प्रगति रेड्डी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से जुड़े एमपीटीसी के पूर्व सदस्य मोहन रेड्डी और पूर्व सरपंच पवित्रा देवी की दूसरी बेटी थीं. दंपति अपनी बेटी और पोते को खोने से सदमे में हैं.

फ्लोरिडा में किया जाएगा अंतिम संस्कार

टेकुलापल्ली गांव में मातम छा गया. मोहन रेड्डी के घर पर शोक की लहर दौड़ गई. रिश्तेदार और दोस्त संवेदना जताने के लिए पहुंचे. मोहन रेड्डी और उनकी पत्नी अमेरिका जा रहे थे. परिवार के सदस्यों ने कहा कि मृतक का अंतिम संस्कार फ्लोरिडा में किया जाएगा. बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने अमेरिका में सड़क दुर्घटना में एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने मृतक के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की तथा रोहित रेड्डी और उनके छोटे बेटे के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

Advertisements
Advertisement