कुरुद : सावन के आखिरी सोमवार के दिन धमतरी से दुखद खबर सामने आ रही है.जल चढ़ाने रुद्रेश्वर महादेव मंदिर जा रहे कांवड़ियों को अज्ञात कार ने रौंद डाला.हादसे में दो लड़कों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे के बाद पीपरछेड़ी गांव में मातम छा गया है.वहीं पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कारवाई में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार हादसा तेलिनसत्ती गांव के पास हुआ । जिसमे मृतक राहुल 17 साल और कन्हैया 18 साल अपने दोस्तों के साथ धमतरी के रुद्रेश्वर महादेव मंदिर जल चढ़ाने जा रहे थे। इस बीच तेज रफ्तार कार ने तीन दोस्तों को अपनी चपेट में ले लिया.हादसे में राहुल और कन्हैया की मौत हो गई। जबकि 17 वर्षीय मोक्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सावन के आखिरी सोमवार में पसरा मातम :
सावन माह में भक्तों का उत्साह चरम पर है. खासकर अंतिम सावन सोमवार में भक्तों का जन सैलाब उमड़ता हुआ दिखाई दिया. लेकिन इसी बीच एक बड़ा हादसा हुआ, जिससे पीपरछेड़ी गांव में मातम छा गया. बताया गया कि अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम पीपरछेड़ी से तीन युवक लगभग साढ़े 10 बजे ग्राम पीपरछेड़ी से रुद्रेश्वर मंदिर जल चढ़ाने निकले हुए थे. आगे-आगे तीन लोग चल रहे थे.
एक किलोमीटर पीछे 10-12 लोगों का और जत्था चल रहा था. तेलीनसत्ती के पास लगभग 11 बजे अज्ञात कार ने पीछे से ठोकर मार दी. जिसमें तीनों युवक घायल हो गए. सूचना पर एंबुलेंस से तीनों को मसीही अस्पताल लाया गया. जहां पर दो युवकों की मौत हो गई. घटना से पूरे गांव में शोक का वातावरण है.
Advertisements