Left Banner
Right Banner

रीवा में बड़ा सड़क हादसा: बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, दर्जन भर यात्री घायल

Madhya Pradesh: रीवा शहर के चोरहाटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुआरी स्थित बनकुइया बाईपास से बड़ी खबर सामने आई है. ग्राम धवैया से शहडोल जा रही बारातियों से भरी एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क से नीचे खाई में जा गिरी.

हादसे में दर्जन भर बारातियों को चोटें आई हैं। घटनास्थल पर पहुंची चोरहाटा पुलिस ने चार से पांच एंबुलेंस मंगवाईं और घायलों को तत्काल रीवा के संजय गांधी अस्पताल भेजा। इस हादसे में दर्जन भर यात्री घायल हुए हैं, जिसमे दो की हालत गम्भीर बताई गई है बस में कुल 70 लोग सवार थे बस पूरी तरह से बारातियों से भरी हुई थी.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व राहगीरों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राहत कार्य शुरू कर दिया था.

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज गति में थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण बस खाई में जा गिरी.

स्थानीय प्रशासन और पुलिस व राहगीरों ने घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए सराहनीय प्रयास किए। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. रीवा क्षेत्र में इस प्रकार की दुर्घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। प्रशासन को इस क्षेत्र में ट्रैफिक नियंत्रण और सड़क सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की आवश्यकता है.

Advertisements
Advertisement