सहारनपुर: मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत सहारनपुर पुलिस ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित “मिसिंग मोबाइल हेल्प डेस्क टीम” ने अब तक 85 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं. बरामद मोबाइलों की कीमत करीब 12 लाख 50 हज़ार रुपये आंकी गई है.
इस अभियान की कमान क्षेत्राधिकारी सुश्री रूचि गुप्ता ने संभाली थी. उनके नेतृत्व में सर्विलांस टीम ने लगातार प्रयास करते हुए अलग-अलग तिथियों पर खोए हुए मोबाइल फोन मालिकों तक वापस पहुंचाए. टीम ने तकनीकी मदद और चौकसी के साथ मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रैकिंग की और जल्द ही फोन बरामद कर मालिकों को सुपुर्द किए. बरामद मोबाइल जब उनके मालिकों को लौटाए गए, तो उन्होंने पुलिस और सर्विलांस सेल का खुले दिल से आभार जताया. कई लोगों ने कहा कि पुलिस की तत्परता और सक्रियता ने उन्हें बड़ा राहत दी है. यह अभियान यह साफ संदेश देता है कि सहारनपुर पुलिस सिर्फ अपराध नियंत्रण तक सीमित नहीं है, बल्कि आमजन की परेशानियों को दूर करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी पूरी जिम्मेदारी निभा रही है.
क्षेत्राधिकारी सुश्री रूचि गुप्ता ने बताया कि मिशन शक्ति के इस अभियान का मुख्य उद्देश्य न केवल गुमशुदा मोबाइल फोन को बरामद करना है, बल्कि जनता के बीच पुलिस की विश्वास और सहयोग की भावना को मजबूत करना भी है. उन्होंने यह भी कहा कि टीम लगातार तकनीकी संसाधनों और निगरानी के माध्यम से इस तरह के अभियान जारी रखेगी.
सहारनपुर पुलिस का यह कदम न केवल अपराधियों के लिए चेतावनी है, बल्कि आम नागरिकों के लिए भरोसे का प्रतीक भी बन गया है. मिशन शक्ति के तहत महिला पुलिस अधिकारी की नेतृत्व क्षमता और सक्रियता ने इस सफलता को और अधिक महत्वपूर्ण बना दिया है.