कुचामन सिटी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी चोरी का पर्दाफाश करते हुए दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों नाबालिग एक घर में घुसकर सोने-चांदी के गहनों और नगदी की चोरी में शामिल थे. चोरी के माल को छिपाने के आरोप में एक महिला भी गिरफ्तार की गई है, जो नाबालिगों में से एक की मां है.
थाना प्रभारी सतपाल चौधरी ने बताया कि न्यू कॉलोनी निवासी विष्णु कुमार साबू ने 26 नवम्बर को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि वह और उनकी पत्नी किसी कार्यक्रम में गए थे, और जब लौटे तो देखा कि घर की अलमारी खुली हुई थी और सोने के गहने, चांदी की चैन और नगदी गायब थे.
पुलिस ने जांच शुरू की और पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई. टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदेह के आधार पर दो नाबालिगों को पकड़कर पूछताछ की. दोनों नाबालिगों ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि महिला के कहने पर उन्होंने चोरी की. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से गहने और नगदी बरामद की. दोनों नाबालिगों को किशोर न्याय अधिनियम के तहत बाल सुधार गृह भेजा गया है, जबकि महिला को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.