बिहार की राजधानी पटना के हाई सिक्योरिटी वाले VIP इलाके में चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सचिवालय थाना क्षेत्र स्थित 12, सर्कुलर रोड पर स्थित पूर्व मंत्री और मौजूदा बीजेपी विधायक मुरारी प्रसाद गौतम के सरकारी आवास से पंखा, कूलर और यहां तक कि नल की टोटी तक चोरी कर ली गई।इस वारदात ने न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि VIP इलाकों में अपराधियों की हिम्मत भी उजागर कर दी है। हैरानी की बात यह है कि यह इलाका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास के ठीक पास स्थित है।
पूर्व मंत्री बोले – “चोरों को राजनीतिक संरक्षण मिलता है”
पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने इस चोरी को लेकर सचिवालय थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि,
“मैं पहले भी आसपास के असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग कर चुका हूं, लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण कोई कदम नहीं उठाया गया। अब चोरी के बाद भी यही लोग संदिग्ध हैं।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इलाके में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले कुछ लोग बार-बार ऐसी घटनाओं में शामिल होते हैं, लेकिन राजनीतिक संरक्षण के कारण उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती।
क्या है मामला?
-
चोरों ने मंत्री आवास से पंखा, कूलर और नल की टोटी तक उड़ा ली
-
आवास हाई सिक्योरिटी ज़ोन में स्थित है
-
थाना प्रभारी ने मौके का निरीक्षण कर जांच शुरू की है
-
पूर्व मंत्री ने झुग्गी बस्तियों में रहने वाले असामाजिक तत्वों पर जताया शक
सवालों के घेरे में पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था
यह वारदात बिहार पुलिस की सुरक्षा तैयारियों की पोल खोलती नजर आ रही है। जिस इलाके में मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री रहते हैं, वहां इस तरह की चोरी होना चौंकाने वाला है।पूर्व मंत्री गौतम का यह आवास कांग्रेस कोटे से मंत्री रहते उन्हें मिला था, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया और अब वे विधायक हैं।