‘गे रिलेशनशिप बनाओ, वरना नपुंसक हो’… गुस्से में युवक ने साथी की कर दी हत्या!

उत्तराखंड के रुउ़की में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक ने दूसरे से गे रिलेशन बनाने की मांग की, वहीं जब उस लड़के ने मना कर दिया तो गांव में अफवाह फैला दी कि वह नपुंसक है. इस बात से नाराज युवक ने सबक सिखाने की ठान ली और मौका देखकर खेत से गन्ना तोड़कर उसके प्राइवेट पार्ट में घुसा दिया. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपी जाकर जंगल में छिप गया.

Advertisement

घटना सोमवार की दोपहर बाद का है. सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने जंगल में कांबिंग कर आरोपी को दबोच लिया है. इस घटना के संबंध में हरिपुर टोंगिया निवासी मृतक के परिजनों ने हरिद्वार के बुग्गावाला थाने में तहरीर दी है. इसमें परिजनों ने बताया कि उसी के गांव के ही रहने वाले युवक प्रमोद पुत्र किशन (22) ने उसके भाई शीश कुमार के साथ मारपीट की और उसके प्राइवेट पार्ट में गन्ना डालकर उसकी हत्या कर दी.

नपुंसक होने की उड़ाई थी अफवाह

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और सोमवार की ही देर रात जंगल में कांबिंग कर आरोपी को दबोच लिया. मंगलवार को पुलिस ने जरूरी पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया मृत युवक समलैंगिंक था. वह बार बार उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था. वहीं जब उसने इसके लिए मना किया तो उसने पूरे गांव में अफवाह फैला दी कि वह नपुंसक है.

पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा

यहीं नहीं, वह उसकी मर्दानगी को लेकर भी छींटाकसी करता था. इस बात को लेकर उसने कई बार उसे समझाने की कोशिश की. यहां तक कि उसके साथ झगड़े भी हुए. बावजूद इसके, वह नहीं माना तो उसने सबक सिखाने का फैसला कर लिया. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि इसी क्रम में उसे मौका मिल गया तो उसने उसके प्राइवेट पार्ट में गन्ना घुसेड़ दिया. इससे उसे ब्लीडिंग होने लगी और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल गन्ना बरामद करने के बाद उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

Advertisements