Vayam Bharat

दिसंबर में बनाएं कोणार्क-पूरी घूमने का प्लान, 5 दिन की होगी ट्रिप, ऐसे करें टूर पैकेज की बुकिंग

irctc tour package: कुछ ही दिनों में नए साल का आगाज  हो जाएगा. इस मौके पर लोग अपने परिवार के साथ घूमने का प्लान बनाते हैं. ऐसे में आप अपने परिवार के साथ ओडिशा की खूबसूरत जगहों पर घूमने जा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं टूर पैकेज

Advertisement

ये रही टूर पैकेज की पूरी डिटेल

 

IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम the golden triangle of odisha है. इस पैकेज में आपको 4 रात और 5 दिन घूमने का मौका मिलेगा. इस ट्रिप की शुरुआत चेन्नई से होगी.

कब शुरू होगी ट्रिप?

यह ट्रिप 19 दिसंबर के लिए है.

कितना आएगा खर्च?

इस पैकेज में अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 47,500 रुपये खर्च आएगा, डबल शेयरिंग में 38, 000 रुपये, ट्रिपल शेयरिंग में 35,500 रुपये खर्च आएगा. अगर आपके साथ इस ट्रिप में कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपके 29, 000 रुपये लगेंगे. वहीं, अगर  2 से 4 साल का बच्चा जाता है आपको 26,500 रुपये लगेंगे.

यहां जानें कैंसिलेशन पॉलिसी

अगर आप ट्रिप शुरू होने के 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 30 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 15 से 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 55 फीसदी काट कर दिया जाएगा.  पैकेज शुरू होने से 8 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 80 फीसदी काट कर दिया जाएगा.  वहीं, अगर आप 8 दिन पहले पैकेज कैंसिल करते हैं तो आपको एक रुपया भी नहीं मिलेगा.

किसी भी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क

8287931977

8287932122

इसके अलावा किसी भी सहायता के लिए के लिए आप www.irctctourism.com पर जा सकते हैं.

Advertisements