एक रील बना कर जीतें 15 हजार, यहां जानें कैसे मिलेगा सरकार से पैसा?

भारत सरकार के Ambitious Digital इंडिया प्रोग्राम को पूरे 10 साल हो चुके हैं. इस अवसर को खास बनाने के लिए सरकार ने एक यूनिक कॉन्टेस्ट शुरू किया है, जिसका नाम A Decade of Digital India-Reel Contest है. ये कॉन्टेस्ट 1 जुलाई 2025 से शुरू हुआ है और 1 अगस्त 2025 तक चलेगा.

Advertisement

क्या है इस कॉन्टेस्ट में?

ये कॉन्टेस्ट खास उन लोगों के लिए है, जिन्होंने डिजिटल इंडिया की वजह से अपनी लाइफ में कोई बड़ा बदलाव महसूस किया हो. अगर आपकी लाइफ में ऑनलाइन सर्विसेस, डिजिटल एजुकेशन, हेल्थ सर्विसेस या फाइनेंशियल टूल्स की वजह से पॉजिटिव असर पड़ा है तो अब उसे एक क्रिएटिव रील में बदलने का मौका है.

जीतने वालों को मिलेगा इनाम

सरकार इस कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट करने वालों को कैश प्राइस दे रही है. टॉप 10 जीनते वालों को 15,000 रुपये मिलेंगे, बाकी 25 पार्टिसिपेंट्स को 10,000 रुपये और अगले 50 सेलेक्टेड लोगों को 5,000 रुपये का ईनाम मिलेगा.

रील बनाने के लिए जरूरी शर्तें

रील बनाते समय इन बातों का रखना होगा ध्यान रील कम से कम 1 मिनट की होनी चाहिए. वीडियो ऑरिजिनल और पहले कभी पोस्ट न की गई हो. आप इसे हिंदी, अंग्रेजी या किसी भी भारतीय भाषा में बना सकते हैं. रील पोर्ट्रेट मोड में होनी चाहिए और MP4 फॉर्मेट में हो. आपकी वीडियो डिजिटल इंडिया ने आपके जीवन को कैसे बदला पर बेस्ड होना चाहिए.

कहां और कैसे भेजें अपनी रील?

इस कॉन्टेस्ट से जुड़ी सभी जानकारी और रील अपलोड करने का लिंक आपको सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mygov.in/task/decade-digital-india-reel-contest पर मिल जाएगा.

डिजिटल इंडिया ने बदली तस्वीर

2015 में शुरू हुआ डिजिटल इंडिया प्रोग्राम आज गांव से लेकर शहर तक लोगों को टेक्नोलॉजी से जोड़ चुका है. ऑनलाइन सरकारी सरकारी सर्विसेस, डिजिटलाइजेशन से ट्रांसपैरेंसी बढ़ी है. डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड, आधार लिंक सर्विस, यूपीआई ट्रांजैक्शन जैसी चीजें इसकी सफलता को दिखाते हैं. अब सरकार चाहती है कि जनता अपनी कहानियों के जरिए इस सफलता को सेलिब्रेट करे. अगर आपके पास भी कोई इंस्पिरेशनल डिजिटल इंडिया स्टोरी है, तो उसे रील बनाकर सेंड कर सकते हैं.

Advertisements