हाथरस : एक महिला का हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है.अवैध तमंचा लहराते हुए महिला ने गांव में जमकर आतंक मचाया। पूरा मामला थाना सहपऊ क्षेत्र के गांव लोधई का बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी चल रही थी, तभी अचानक एक महिला वहां आ धमकी — हाथ में था अवैध तमंचा.
“महिला ने पहले तो एक मासूम बच्चे पर तमंचा तान दिया… और इसके बाद एक युवक और एक बुजुर्ग को भी धमकाया.”
युवक बना रहा था वीडियो
“इतना ही नहीं, जब महिला को पता चला कि कोई उसका वीडियो बना रहा है… तो उसने उसे भी नहीं बख्शा.सीधे उसे धमकाते हुए बोली – ‘बना वीडियो… देखती हूं क्या होता है मेरा.
पुलिस ने लिए मामले का संज्ञान
“वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ तो मामला पुलिस के संज्ञान में आ गया है.थाना सहपऊ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और महिला की पहचान कर उस पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है.”
“फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। सवाल यह है कि आखिर एक महिला के पास अवैध तमंचा आया कहां से? और क्या गांव में कानून व्यवस्था को खुलेआम चुनौती देना अब आम होता जा रहा है? जवाब तो पुलिस ही दे पाएगी
बना वीडियो… देखती हूं क्या होता है मेरा’ — हाथरस में महिला ने मचाया आतंक

Advertisement
Advertisements