pariksha pe charcha: ‘AI को नौकर बनाइए और आप मास्टर बनिए…’, परीक्षा पे चर्चा में टेक्निकल गुरुजी ने दिया गुरु ज्ञान

परीक्षा पे चर्चा का नया सत्र एक नए रूप में प्रस्तुत हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश की 12 प्रतिष्ठित हस्तियां छात्रों को प्रेरित कर रही हैं. दूसरे एपिसोड में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने छात्रों के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा की है और अब तीसरे एपिसोड में गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी) और उद्यमी राधिका गुप्ता तकनीक से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं.

छात्रों से बात करते हुए राधिका गुप्ता ने फ्लॉपी डेस्क से सीडी तक हुए टेक्नोलॉजी बदलाव के बारे में बताया. इसके साथ ही उन्होंने पुरानी टेक्नोलॉजी के बारे में बात करते हुए डायलअप, मोडेम और इंटरनेट कनेक्शन के बारे बात की. उन्होंने बताया कि उस दौर में काफी धीरे इंटरनेट चलता था और एग्जाम का रिजल्ट देखने के लिए भी काफी मुश्किल होती थी. उन्होंने आगे कहा कि, एआई आने से क्रिएटिविटी दूर होती जा रही है और अगर एआई को हर काम में शामिल कर लेंगे तो हमारी क्रिएटिविटी दूर हो जाएगी. ऐसे में कुछ मामलों में हमें टेक्नोलॉजी को दूर रखना चाहिए.

वहीं, टेक्निकल गुरुजी ने कहा कि टेक रियलटी में जीने के लिए टेक को साइड रखें. खाना खाने से पले सभी फोटो क्लिक करते हैं भले ही खाना ठंडा हो जाए.

एआई कैसे मदद कर सकते हैं?

राधिका ने कहा कि अगर टीचर सिखाना चाहे तो एआई के जरिए एनालिसिस आदि सीखा सकती हैं. टीचर सिर्फ उसे गाइड करने का तरीका सीखा सकती हैं और टीचर को ये रिप्लेस नहीं कर सकता है.

एआई गलत जानकारी दे तो?

राधिका ने आगे कहा कि एआई को उतना ही काम दीजिए, जितना वे कर सकता है. एआई से  सिर्फ इंफोर्मेंशन ले सकते हैं, लेकिन फैसला एआई के हाथों में नहीं देना चाहिए. आपको ही एआई से जुड़े फैसले लेने चाहिए. ऐआई आपको डेटा बता सकता है, इसपर डिसीजन आपको लेना होता है. राधिका ने आगे कहा कि आप अगर पोडकास्ट या रील से कुछ सीख रहे हैं तो आप देखिए इससे आपके क्या सीखा. आप चाहे तो इसे लिख लें.

 

रील को लेकर एक बात ध्यान में रखनी चाहिए कि यह दिमाग में असर डालता है. ऐसे में आपको उसे हकीकत नहीं मानना चाहिए, क्योंकि उसे खास तरीके से और खास एडिटिंग के जरिए डिजाइन किया जाता है. जैसे अगर किसी की फोटो देखें तो समझिए कि वो कब और कैसे क्लिक की गई, इसे सीधे खुद से डिजाइन किया गया है.

टेक्नोलॉजी को दोस्त कैसे बनाएं

मान लीजिए कि अगर आपको बिना अब्दुल कमाल सर का नाम लिखे उनकी तस्वीर बनानी है तो हम ये ऐआई से करवा सकते हैं. टेक्निकल गुरुजी ने कहा कि ऐआई हमारे कामों में मदद करता है. जैसै पीएम की किताब में लिखा है कि टेक्नोलॉजी एक ग्रेट टीचर है. उन्होंने आगे कहा कि एग्जाम का जो डर होता है इसे दूर भगाना है. हम सभी एक टाइमटेबल बनाते हैं. टेक्नोलॉजी से आप टू डू लिस्ट बना सकते हैं. पढ़ाई से ब्रेक लेने के दौरान फोन से थोड़ा एंटरटेनमेंट ले सकते हैं. आप फोन में गेम्स खेल सकते हैं लेकिन इसका वक्त ज्यादा नहीं होना चाहिए.

AI को गुलाम बनाएं

राधिका गुप्ता और टेक्निकल गुरुजी ने कहा कि आप टेक्नोलॉजी को अपना गुलाम बनाएं और खुद के मालिक बनें. राधिका गुप्ता ने यह भी बताया कि वह परीक्षा से एक दिन पहले पढ़ाई छोड़ देती थीं, क्योंकि एग्जाम के लिए नींद बहुत जरूरी होती है. उन्होंने यह कहा कि एग्जाम की तैयारी में नींद और मानसिक शांति को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. इस प्रकार, इस एपिसोड में राधिका गुप्ता और टेक्निकल गुरुजी ने छात्रों को टेक्नोलॉजी के सही उपयोग और एआई के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव दिए.

Advertisements
Advertisement