‘रोहित शर्मा को रोज 10 KM दौड़ाओ…’ ODI रिटायरमेंट की बातों के बीच ‘हिटमैन’ को मिला कड़ा संदेश

T20I और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके रोहित शर्मा अब केवल वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे. इस दौरान उनके वनडे में खेलने को लेकर भी कई तरह से सवाल उठ रहे हैं. 38 साल के रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर उनकी आलोचना होती है, लेकिन एक पूर्व क्रिकेटर ने रोहित की आलोचना करने वालों पर निशाना साधा है. उन्होंने रोहित के लंबे समय तक वनडे खेलने की तारीफ की. इस दौरान उन्होंने रोहित को फिटनेस पर काम करने की नसीहत दे डाली. उनका कहना है कि रोहित को रोज 10 किलोमीटर दौड़ाओ तभी उनकी फिटनेस सुधरेगी.

योगराज सिंह ने किया रोहित का समर्थन
एक इंटरव्यू के दौरान वनडे क्रिकेट से रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के सवाल पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने कहा कि रोहित में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है. उन्होंने कहा, “रोहित शर्मा के बारे में बहुत से लोग बकवास करते हैं. वो सबसे जिम्मेदार खिलाड़ी हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में सभी ने इसका नजारा देखा होगा. जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, एक तरफ उनकी बैटिंग और दूसरी तरफ टीम के बाकी खिलाड़ी. यही उनकी क्लास है”.

रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 83 गेंदों में 76 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलकर भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाया था, इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था. योगराज ने तर्क दिया कि वो पारी 50 ओवर के क्रिकेट में रोहित की बेजोड़ क्षमता का सबूत थी.

डॉमेस्टिक क्रिकेट खेलें रोहित
युवराज सिंह के पिता ने कहा, “रोहित, आपकी हमें 5 साल और जरूरत है यार, इसलिए अपनी फिटनेस पर काम करो. चार आदमी लगाओ, हर सुबह 10 किलोमीटर दौड़ लगाओ”. उन्होंने कहा कि अगर रोहित चाहे तो 45 साल की उम्र तक इसी क्लास के साथ खेल सकते हैं. योगराज सिंह ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि रोहित को डॉमेस्टिक क्रिकेट खेलनी चाहिए. जितना ज्यादा आप खेलेंगे, उतने ही ज्यादा फिट रहेंगे.

रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से वो अब तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं.

Advertisements
Advertisement