‘रेप करने वाले को नपुंसक बना दो, शिवाजी महाराज ने भी तुड़वा दिए थे हाथ-पांव’, राजस्थान के गवर्नर ने खुले मंच से की तीखी टिप्पणी

दुष्कर्म और महिलाओं से छेड़छाड़ के बढ़ते मामलों को लेकर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने बड़ी टिप्पणी की है. तीखी प्रतिक्रिया देते हुए राज्यपाल ने कहा कि महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों की पिटाई करनी चाहिए और रेप करने वाले लोगों को नपुंसक कर छोड़ देना चाहिए, तब जाकर ऐसे अपराध कम होंगे.

Advertisement

राज्यपाल ने सोमवार को भरतपुर जिला बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में बढ़ते रेप की वारदातों को लेकर मंच से यह बात कही. कहा, “जब हमारे यहां (महाराष्ट्र में) शिवाजी महाराज का राज था, उस समय एक पटेल गांव का मुखिया रहता था. उसने रेप किया. इसके बाद शिवाजी महाराज ने ऑर्डर जारी किया. कहा- रेप करने वाले को मारो मत, इसके हाथ-पैर तोड़ दो. मरते दम तक वह वैसा ही रहा.”

राज्यपाल ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार होने पर लोग वीडियो बनाते हैं. यह बात ठीक नहीं है. किसी महिला के साथ छेड़छाड़ हुई तो उस आदमी को पकड़ो. वह आदमी है, आप भी आदमी हो और आपके साथ 2 से 4 लोग आ जाएंगे. जब तक यह मानसिकता हमारे मन में नहीं आएगी कि छेड़छाड़ करने वाले, रेप करने वाले को हम मौके पर जाकर रोकें, उसकी पिटाई करें, तब तक ये अपराध रुकने वाले नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि कानून से अपराधियों को डर लगता है या नहीं, ये नहीं मालूम. लेकिन 12 साल से कम उम्र वाले बच्चे-बच्ची से किसी ने छेड़छाड़ की, किसी ने रेप या कुकर्म किया तो उसे फांसी की सजा है, फिर भी ऐसे अपराध रुक नहीं रहे और रोज ऐसे मामले सुनाई देते हैं. जो बताता है कि अपराधियों में कानून का डर दिखाई नहीं दे रहा. कानून के डर के लिए क्या करना है, क्या आप सोच सकते हैं? आप सुझाव रख सकते हैं, कानून होते हुए ऐसी घटनाएं क्यों घटती हैं? यह सोचने वाली बात है.

Advertisements