हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर बसंत पंचमी का पर्व उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन विशेष रूप से मां सरस्वती की पूजा की जाती है. इस बार 2 फरवरी को बसंत पंचमी मनाई जाएगी. इस दिन पीले कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. इसके अलावा लोग पीले रंग के व्यंजन और मिठाइयों से भगवान को भोग लगाते हैं.
अगर आप बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को पीले रंग के व्यंजन और मिठाइयों का भोग लगाना चाहते हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ पीले रंग की मिठाइयों की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप घर पर आसानी से बना सकते हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
राजभोग मिठाई
आप राजभोग मिठाई घर पर बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए सबसे पहले तो इलायची पाउडर, बादाम, पिस्ते और केसर को एक साथ मिला लेना है. इसके बाद पानी में चीनी डालकर उसे धीमी आंच पर लगातार चलाते रहना है जब तक वह पूरा तरह से घुन न जाएं. इसके बाद एक बड़े परात में पनीर को मैश कर लेना है. अब इसमें मैदा मिलाएं और एक सॉप्ट पेस्ट तैयार करें. अब इसे छोटे-छोटे गोले बनाएं.
अब इसे पतला कर इसमें ड्राई फ्रूट का मिश्रण रखें और गोल बॉल बनाकर इसे बंद कर दें. अब पानी में चीनी को अच्छे से घोल लें. इसके बाद इसमें फूड कलर डालें. अब इस पानी में पनीर के पेस्ट से बनी बॉल्स को डालें और कुछ देर के लिए पकने दें. आप इसमें पानी भी डाल सकते हैं. ताकि चीनी ज्यादा गाढ़ी न हो जाए. लीजिए कुछ देर में बनकर तैयार है राजभोग मिठाई. अब इसे ठंडा होने पर सर्व करें.
बेसन की बर्फी
बेसन की बर्फी बनाने की रेसिपी बहुत आसान है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले तो सबसे पहले एक कढ़ाई में 1/2 कप घी गरम करें. घी गर्म होने पर उसमें 1 कप बेसन डालें और धीमी आंच पर बेसन को अच्छे से भूनें. जब तक बेसन का रंग हल्का सुनहरा न हो जाए और इसमें से खुशबू न आने लगे, तब तक इसे भूनते रहें.
अब इसमें 1/4 कप पानी डालें और अच्छे से मिलाएं, जिससे कोई गांठ न पड़े. फिर जरूरत के मुताबिक चीनी डालें और अच्छे से मिलाकर पकाएं. मिश्रण गाढ़ा होने लगेगा. अब इसमें इलायची पाउडर डालें और मिक्स करें. अब एक थाली में घी लगाएं और इसमें इस पेस्ट को डालें और ऊपर से कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालें. इसे ठंडा होने के बाद छोटे टुकड़ों में काट लें. बेसन की बर्फी तैयार है.