बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्शन स्टार अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म अगले हफ्ते यानी 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब खबर आ रही है कि इस फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया है. मेकर्स ने अनाउंस किया है कि यह फिल्म अब अगस्त में रिलीज होगी. हालांकि, फिल्म के टलने को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई कारण नहीं बताया गया है. लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर बात होने लगी है.
गौरतलब है कि हाल ही में रिलीज हुई अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी के चलते मेकर्स ने फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला किया है.
‘सैयारा’ से बचे, अब ‘धड़क 2’ से होगा क्लैश?
बता दें कि मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है. जिसने रिलीज के पहले ही दिन 20 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग कर सभी को हैरान कर दिया है. हालांकि, फिल्म ने इससे ज्यादा कमाया है. फिल्म के गाने युवाओं में जबरदस्त तरह से वायरल हो रहे हैं. जिसका फायदा फिल्म को बखूबी मिल भी रहा है. वहीं ‘सन ऑफ सरदार 2’ के टलने के पीछे कारण ये बताया जा रहा है कि ‘सैयारा’ से क्लैश करने के मूड में फिल्म नहीं है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे लेकर कमेंट भी कर रहे हैं.
Jassi Paaji and toli will see you in cinemas worldwide on 1st August 2025.@ajaydevgn @ravikishann @mrunal0801 @neerubajwa @Deepakdobriyaal @KubbraSait @ChunkyThePanday @SaxenaSharat #MukulDev @RealVinduSingh #RoshniWalia @imsanjaimishra #AshwiniKalsekar @isahilmehta @jiostudios… pic.twitter.com/KuVRseq2Qn
— Jio Studios (@jiostudios) July 19, 2025
खास बात ये है कि 1 अगस्त 2025 को सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ भी रिलीज हो रही है. यानी अजय की फिल्म ‘सैयारा’ से तो बच गई, लेकिन अब ‘धड़क 2’ से क्लैश करने को तैयार नजर आ रही है.
अब कब रिलीज होगी अजय की फिल्म?
Jio Studios और Devgn Films के प्रोडक्शन में बनी ‘सन ऑफ सरदार 2’ की नई रिलीज डेट भी सामने आ गई है. अब ये फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में वर्ल्डवाइड रिलीज होगी. पहले यह फिल्म 25 जुलाई, 2025 में रिलीज होने वाली थी.