Union Budget 2025: बिहार के लिए मखाना बोर्ड का ऐलान- जानें कैसे करेगा काम

Union Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को बजट पेश कर रही हैं. इस दौरान वित्त मंत्री ने किसानों के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया. वित्त मंत्री ने अपने भाषण में बिहार के किसानों के लिए खास ऐलान किए. उन्होंने कहा कि बिहार में मखाना बोर्ड का गठन होगा. इससे छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा होगा.

Advertisement

वित्त मंत्री ने कहा, हमारा फोकस और स्वास्थ्य और रोजगार पर है. सुधारों पर सरकार का जोर रहेगा. कृषि योजनाओं पर काम जारी रहेगा. पीएम मोदी के नेतृत्व में इकॉनोमी को गति दी जा रही है.

उन्होंने कहा, ये विकसित भारत का बजट है. महिलाओं को आर्थिक मजबूती देना हमारा लक्ष्य है. हमारा लक्ष्य देश के विकास को बढ़ाना है. भारत सबसे तेज बढ़ने वाली इकॉनोमी का देश है. ग्रामीण महिलाओं और युवाओं को अतिरिक्त सहायता पर जोर दिया जा रहा है. हमारी सरकार कृषि उत्पादन बढ़ाने पर जोर रही है. अगले पांच साल विकास का मौका है.

100 जिलों में धन्य धान्य योजना की शुरुआत भी की जा रही है. कम उपज वाले जिलों में ये योजना शुरू की गई है. किसानों को खेती का उचित मुआवजा दिया जाएगा. दाल उत्पादन में आत्मनिर्भरता पर जोर दिया गया है. मछली उत्पादन को भी बढ़ावा दिया जाएगा. वित्तीय सेक्टर में सुधार भी किया जा रहा है. तूर, उड़द और मसूर दाल के लिए भी सरकार का जोर है. डेयरी और मत्स्य पालन के लिए 5 लाख तक का कर्ज दिया जाएगा.

वित्त मंत्री ने जब बजट पढ़ना शुरू किया तो शुरुआत में विपक्षी सदस्यों ने संदन में नारेबाजी की. इससे पहले केंद्रीय बजट को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना 8वां बजट पेश कर रही हैं.

क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने कैबिनेट सहयोगियों से कहा कि ये बजट आम आदमी के लिए है. यह गरीब किसानों, महिलाओं और युवाओं की आकांक्षाओं का बजट है. यह ज्ञान (गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति) का बजट है.

Advertisements